Latest News & Updates

श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह की रथयात्रा संबंधी तैयारियां शिखर पर : संजीव कुमार सैनी

मोगा विकास मंच की एक महत्वपूर्ण बैठक स्थानीय ब्लूमिंग बड्स स्कूल के मोंटेसरी विभाग में मंच के चेयरमैन संजीव कुमार सैनी , महासचिव मेजर प्रदीप शींह , नवीन कुमार सिंगला , रिशु अग्रवाल , भावना बांसल और मंच के चीफ फाउंडर हर्ष कुमार गोयल की अध्यक्षता में आयोजित की गई आज की इस बैठक में रथ यात्रा की तैयारियों का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर संजीव सैनी ने कहा कि शहर की सभी सामाजिक, धार्मिक और शैक्षणिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों और शहर के सभी प्रमुख महानुभावों द्वारा ध्वनिमत से 21 जनवरी दिन रविवार को आयोजित होने वाली रथयात्रा में सम्मिलित होने का आश्वासन देने पर धन्यवाद व्यक्त किया उन्होंने कहा कि संत समाज और धर्माचार्यों , ब्राह्मण समाज आदि के नेतृत्व में सामाजिक धार्मिक- संगठनों द्वारा शहर के विभिन्न संभागों से यह रथयात्रा निकाली जाएगी । उन्होंने बताया कि इस संबंधी सभी तैयारियां को अंतिम रूप दिया जा रहा है और मोगा विकास मंच से जुड़े सभी सामाजिक धार्मिक संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को विभिन्न जिम्मेवारियां दी जा रही हैं ताकि इस रथ यात्रा को दिव्या और भव्य बनाया जा सके । मनजीत कांसल , यशपाल सैनी, राजपाल ठाकुर और संजीव नरूला ने बताया कि यह रथ यात्रा भारत माता मंदिर से शुरू होगी यहां आए हुए सभी श्रद्धालुओं और राम भक्तों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था रहेगी मोगा के मुख्य बाजारों से होते हुए यह रथयात्रा गीता भवन मोगा में विश्राम लेगी इस अवसर पर भगवान श्री राम के रथ की शोभा दर्शनीय होगी घोड़ा हाथियों और उठो से सुसज्जित इस रथ यात्रा में ढोल नगाड़ों के बीच समस्त माहौल को राममयी बनाया जाएगा । रथयात्रा के विश्राम स्थल गीता भवन मंदिर में सभी के लिए भगवान राम जी के भंडारे की व्यवस्था रहेगी। मोगा विकास मंच के प्रतिनिधियों नवीन सिंगला , रामपाल गुप्ता , भावना बांसल ,राजपाल ठाकुर , मेजर प्रदीप शींह , संजीव नरूला ,भारत गुप्ता ,, कमल बहल, रिशु अग्रवाल , प्रवीन गर्ग , यशपाल सिंह सैनी , शिल्पा बांसल , सुमन मल्होत्रा ,प्रोमिला मैनराय आदि ने मोगा जिला और नगर निवासियों , विध्यार्थी वर्ग , युवाओं , महिलाओं , दुकानदार व व्यापारी वर्ग , किसानों , मजदूरों व समाज के सभी प्रतिनिधियों से इस रथयात्रा में तन मन धन से सहयोग करने और उत्साह पूर्वक हिस्सा हिस्सा बनने का आह्वान किया

Comments are closed.