भगवान श्री राम लल्ला के अयोध्या में 22 जनवरी को मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में पूजित अक्षत, निमंत्रण कार्ड डिप्टी कमिश्नर, ए.डी.सी. को भेंट किए
21 जनवरी को भगवान श्री राम लल्ला के विराजमान होने पर मोगा में निकाली जाएगी भव्य विशाल रथ यात्रा : मोगा विकास मंच
22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम लल्ला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में आज मोगा विकास मंच के चेयरमैन तथा ब्लूमिंग बड्स स्कूल के चेयरमैन संजीव कुमार सैनी, एडवोकेट सुनील गर्ग अध्यक्ष बार कौंसिल मोगा, प्रवीण गर्ग चेयरमैन आई.एस.एफ.कालेज, मोगा, रिशू अग्रवाल, संजीव नरूला, दीपक कौड़ा, भावना बांसल अध्यक्ष महिला विंग द्वारा मोगा के डिप्टी कमिश्नर कुलवंत सिंह तथा एडीशनल डिप्टी कमिश्नर अनीता दर्शी को समागम के निमंत्रण पत्र व पूजित अक्षत भेंट किए। इस दौरान डिप्टी कमिश्नर से रथ यात्रा संबंधी विचार विमर्श किया। इस रथ यात्रा में हाथी, घोड़े, बैंड, डैकोरेट मोटर साइकिल आदि की मंजूरी बारे बातचीत की गई। मोगा विकास मंच के चेयरमैन तथा ब्लूमिंग बड्स स्कूल के चेयरमैन संजीव कुमार सैनी ने बताया कि 21 जनवरी को मोगा में भारत माता मंदिर से सुबह 11 बजे रथ यात्रा शुरू होगी, जो भारत माता मंदिर से शुरू होकर प्रताप रोड, चैंबर रोड, रेलवे रोड, डा. शाम लाल चौक, मेन बाजार, मैजिस्क रोड, दत्त रोड, जी.टी.रोड होते हुए कचहरी रोड, मेन बाजार, देव होटल चौक, आर्य स्कूल रोड, डी.एम.कालेज रोड, जवाहर नगर, गीता भवन चौक से होते हुए गीता भवन चौक मोगा में सांय 3 बजे विश्राम होगा। इस दौरान भोग, आरती व अटूट भंडारे का प्रसाद श्रद्धालुओं को वितरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रथ यात्रा को लेकर सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई है तथा सभी की ड्यूटियां नियुक्त कर दी गई है। उन्होंने कहा कि रथ यात्रा को लेकर मोगा शहर निवासियों में भारी उत्साह पाया जा रहा है। इस मौके पर गीता भवन ट्रस्ट के चेयरमैन सुनील गर्ग ने कहा कि हम लोग बहुत ही भाग्यशाली हैं कि जो राम मंदिर के निर्माण होने के साक्षी होने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो इस समय के साक्षी हैं उऩको इस संदर्भ में जो उनसे बन पाए उस कार्य को जरूर करना चाहिए। क्योंकि सदियों से रुका हुआ यह कार्य अब कुछ ही दिन शेष हैं पूर्ण हो जाएगा। उन्होंने कहा कि मोगा विकास मंच की ओर से निकाली जा रही रथ यात्रा को लेकर मोगा शहर निवासियों में भारी उत्साह पाया जा रहा है।
Comments are closed.